Tuesday, March 6, 2018

Honth Gulabi Gaal होंठ गुलाबी गाल कटोरे

Movie/Album: घर संसार (1958)
Music By: रवि
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

होंठ गुलाबी, गाल कटोरे
नैना सुरमेदार
हो मैं सदके जावाँ
प्यार के दुबले, हाल के पतले
मजनूँ की संतान
होय मैं सदके जावाँ...
होंठ गुलाबी, गाल कटोरे...

देखे ज़माने भर के हसीं, लेकिन तेरी बात है और
आशिक तो देखे हैं कई, लेकिन तेरी ज़ात है और
नाम न जाने, गाँव न जाने
फिर भी लिया पहचान
होय मैं सदके जावाँ...

प्यार में तेरे जलता है दिल, आती ही रहना मेरी गली
जलता है दिल मेरे ठेंगे से, छोड़ दिया चल मैं तो चली
मर नहीं जाऊँ, सड़ नहीं जाऊँ
कहना मेरा मान
होय मैं सदके जावाँ...

ले के चलूँ थाने में तुझे, ऐसे न कर मजबूर मुझे
तेरे लिए ओ जान-ए-जिगर, जेल भी है मंज़ूर मुझे
बोले है बढ़ के, डोले अकड़ के
चिड़िया जैसी चाल
होय मैं सदके जावाँ...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...