Hum Mar Jaayenge – Aashiqui 2

Movie: Aashiqui 2
Year: 2013
Director: Mohit Suri
Music: Jeet Ganguly
Lyrics: Jeet Ganguly
Singers: Arijit Singh, Tulsi Kumar


Female
अपनी आखें खाली कर दे
काश तू मेरी आखें भर दे
काश तू मेरी आखें भर दे

मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे
हो मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे
दो ये सौगात तुम, तो ज़माने के हम
दो ये सौगात तुम, तो ज़माने के हम
हर ख़ुशी से मुकर जायेंगे
हम मर जायेंगे, हो हम मर जायेंगे
मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे

तेरे काँधे से ही लग के यारा बीते उमर सारी
सोचूँ कैसी होगी किस्मत, हुआ यूं तो फिर हमारी
सारे आंसू तो हों तेरे और आँखें हों हमारी
तेरे दर्द हमें जो मिलें प्यार में
तेरे दर्द हमें जो मिलें प्यार में
हम ख़ुशी से यूं भर जायेंगे
हम मर जायेंगे, हो हम मर जायेंगे
मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे

Male
चाहे दुःख हो, चाहे सुख हो
दिल ने तुझको ही पुकारा
तूने हमको है बनाया, तूने हमको है संवारा
जहाँ को तो रब का है, हमें तेरा है सहारा
बस तेरा साथ हो, चाहे जो बात हो
बस तेरा साथ हो, चाहे जो बात हो
तेरे केहने से कर जायेंगे
हम मर जायेंगे, हो हम मर जायेंगे

मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे

Female
मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे

Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan