Humne Ghar Chhoda Hai – Dil

Movie: Dil
Year: 1990
Director: Indra Kumar
Music: Anand-Milind
Lyrics: Sameer
Singers: Udit Narayan, Sadhana Sargam

Udit
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
दूर कहीं जायेंगे, नयी दुनिया बसायेंगे

Sadhana
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
दूर कहीं जायेंगे, नयी दुनिया बसायेंगे

Both
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है

Udit
तेरे बिना जीना पड़े, दिन वो कभी भी ना आये
तेरे बिना जीना पड़े, दिन वो कभी भी ना आये
Sadhana
कोई भी आंधी हो, तूफ़ान कोई, हमको जुदा कर ना पाए
Udit
बस एक बार किया है, मैंने तुझे प्यार किया है
बस एक बार किया है, मैंने तुझे प्यार किया है
Sadhana
हम तेरी बाहों में जन्नत को भूलाएँगे
Udit
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है

Sadhana
छत प्यार की, दिल की ज़मीन, सपनों की ऊंची दीवारें
छत प्यार की, दिल की ज़मीन, सपनों की ऊंची दीवारें
Udit
कलियाँ मोहब्बत की खिलने लगी
आयी मिलन की बहारें
Sadhana
जन्मों की प्यास बुझा दे, मुझको गले से लगा दे
जन्मों की प्यास बुझा दे, मुझको गले से लगा दे
Udit
प्यार के इस मंदिर को चाहत से सजायेंगे

Sadhana
हमने घर छोड़ा है
Udit
रस्मों को तोडा है
Sadhana
हमने घर छोड़ा है
Udit
रस्मों को तोडा है
Sadhana
दूर कहीं जायेंगे
Udit
नयी दुनिया बसायेंगे
Both
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye