Tuesday, March 6, 2018

हमने सनम को खत लिखा - Humne Sanam Ko Khat Likha

Movie/Album: शक्ति (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

हमें बस ये पता है वो बहुत ही ख़ूबसूरत है
लिफ़ाफ़े के लिये लेकिन पते की भी ज़रूरत है

हमने सनम को ख़त लिखा, ख़त में लिखा
ऐ दिलरुबा, दिल की गली, शहर-ए-वफ़ा
हमने सनम को...

पहुँचे ये ख़त जाने कहाँ, जाने बने क्या दास्ताँ
उस पर रक़ीबों का ये डर, लग जाये उनके हाथ गर
कितना बुरा अंजाम हो, दिल मुफ़्त में बदनाम हो
ऐसा न हो, ऐसा न हो
अपने खुदा से रात दिन माँगे दुआ
हमने सनम को ख़त...

पीपल का ये पत्ता नहीं, काग़ज़ का ये टुकड़ा नहीं
इस दिल के ये अरमान है, इसमें हमारी जान है
ऐसा ग़ज़ब हो जाये ना, रस्ते में ये खो जाये ना
हमने बड़ी ताक़ीद की, डाला इसे जब डाक में
ये डाक बाबू से कहा
हमने सनम को खत...

बरसों जवाब-ए-यार का, देखा किये हम रास्ता
इक दिन वो ख़त वापस मिला और डाकिये ने ये कहा
इस डाक खाने में नहीं, सारे ज़माने में नहीं
कोई सनम इस नाम का, कोई गली इस नाम की
कोई शहर इस नाम का
हमने सनम को...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...