Saturday, March 10, 2018

In Dino – Life In A Metro

Movie: Life In A Metro
Year: 2007
Director: Anurag Basu
Music: Pritam
Lyrics: Sayeed Qadri
Singers: Soham Chakraborty


इन दिनों दिल मेरा, मुझसे है कह रहा तू ख्वाब सजा, तू जी ले ज़रा
है तुझे भी इजाज़त, करले तू भी मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त, करले तू भी मोहब्बत

इन दिनों दिल मेरा, मुझसे है कह रहा तू ख्वाब सजा, तू जी ले ज़रा
है तुझे भी इजाज़त, करले तू भी मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त, करले तू भी मोहब्बत

बेरंग सी है पड़ी ज़िन्दगी कुछ रंग तो भरूं
मैं अपनी तन्हाई के वास्ते अब कुछ तो करूं
बेरंग सी है पड़ी ज़िन्दगी कुछ रंग तो भरूं
मैं अपनी तन्हाई के वास्ते अब कुछ तो करूं
जब मिले थोड़ी फुर्सत
जब मिले थोड़ी फुर्सत, खुदसे करले मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त, करले तू भी मोहब्बत

उसको छुपाकर मैं सबसे कभी ले चलूँ कहीं दूर
आँखों के प्यालों से पिता रहूँ उसके चेहरे का नूर
उसको छुपाकर मैं सबसे कभी ले चलूँ कहीं दूर
आँखों के प्यालों से पिता रहूँ उसके चेहरे का नूर
इस ज़माने से छुपकर
इस ज़माने से छुपकर, पूरी करलूं मैं हसरत
है तुझे भी इजाज़त, करले तू भी मोहब्बत

इन दिनों दिल मेरा, मुझसे है कह रहा तू ख्वाब सजा, तू जी ले ज़रा
है तुझे भी इजाज़त, करले तू भी मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त, करले तू भी मोहब्बत

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...