इश्क़ मेरा बन्दगी है - Ishq Mera Bandagi Hai
Movie/Album: ये वादा रहा (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िन्दगी है
आशिक़ों का अर्श डेरा
आशिक़ों का फर्श डेरा
आशिक़ों के सातों जहां
इश्क़ मेरा बंदगी है...
यूँ तो जहां में सभी नाम के हैं ये रिश्ते
जो इश्क में डूब जायें वही हैं फरिश्ते
इश्क़ में है वो खुमारी
जो ना उतरे उम्र सारी
दिन-ब-दिन ये होगी जवाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है...
दिल जिसमें शम्माँ जले, इश्क़ की दिल वही है
मैंने तो अपने ही दिल की कहानी कही है
धर्म अपना आशिक़ी है
कर्म अपना आशिक़ी है
इश्क़ ही है मेरा ईमाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है...
आशिक वही है जो दूजे का ग़म जाने सहना
तू इस जहां में कभी ना किसी से ये कहना
इश्क़ है क्या तू न जाने
ना सुना तू ये फसाने
क्यूँ करे ये झूठा गुमाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है...
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िन्दगी है
आशिक़ों का अर्श डेरा
आशिक़ों का फर्श डेरा
आशिक़ों के सातों जहां
इश्क़ मेरा बंदगी है...
यूँ तो जहां में सभी नाम के हैं ये रिश्ते
जो इश्क में डूब जायें वही हैं फरिश्ते
इश्क़ में है वो खुमारी
जो ना उतरे उम्र सारी
दिन-ब-दिन ये होगी जवाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है...
दिल जिसमें शम्माँ जले, इश्क़ की दिल वही है
मैंने तो अपने ही दिल की कहानी कही है
धर्म अपना आशिक़ी है
कर्म अपना आशिक़ी है
इश्क़ ही है मेरा ईमाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है...
आशिक वही है जो दूजे का ग़म जाने सहना
तू इस जहां में कभी ना किसी से ये कहना
इश्क़ है क्या तू न जाने
ना सुना तू ये फसाने
क्यूँ करे ये झूठा गुमाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है...
Comments