जादू भरी आँखों वाली - Jaadu Bhari Aankhon Waali (Udit Narayan, Dastak)
Movie/Album: दस्तक (1996)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण
मुझको जब ऐसे देखती हो तुम
रंग भर जाते हैं फिज़ाओं में
कसमसाती है आरज़ू दिल में
गीत घुल जाते हैं हवाओं में
जादू भरी आँखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो
जादू भरी आँखों...
फिर मैं कोई उम्मीद करूँ
फिर मुझे कोई अरमाँ हो
तुम शायद मेरी बन जाओ
फिर दिल को ऐसा गुमाँ हो
पर ऐसा ना होता अच्छा है
इन बातों में क्या रखा है
मुझको ऐसी उम्मीद ना दो
जादू भरी आँखों...
फिर धड़कन में तुम बस जाओ
फिर कोई ग़ज़ल मैं गाऊँ
फिर चाँद में तुमको मैं देखूँ
फूलों में तुमको पाऊँ
पर ऐसा ना होता अच्छा है
इसका अंजाम जो होता है
वो दर्द ही देता है दिल को
जादू भरी आँखों...
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण
मुझको जब ऐसे देखती हो तुम
रंग भर जाते हैं फिज़ाओं में
कसमसाती है आरज़ू दिल में
गीत घुल जाते हैं हवाओं में
जादू भरी आँखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो
जादू भरी आँखों...
फिर मैं कोई उम्मीद करूँ
फिर मुझे कोई अरमाँ हो
तुम शायद मेरी बन जाओ
फिर दिल को ऐसा गुमाँ हो
पर ऐसा ना होता अच्छा है
इन बातों में क्या रखा है
मुझको ऐसी उम्मीद ना दो
जादू भरी आँखों...
फिर धड़कन में तुम बस जाओ
फिर कोई ग़ज़ल मैं गाऊँ
फिर चाँद में तुमको मैं देखूँ
फूलों में तुमको पाऊँ
पर ऐसा ना होता अच्छा है
इसका अंजाम जो होता है
वो दर्द ही देता है दिल को
जादू भरी आँखों...
Comments