जादूगरी - Jaadugari (Kunal Ganjawala, Dil Toh Bachha Hai Ji)

Movie/Album: दिल तो बच्चा है जी (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: संजय छेल
Performed By: कुणाल गांजावाला

क्या पलक क्या झलक, क्या अदा क्या महक
ये ज़मीं या फ़लक थी कहा ओ तू अब तलक
क्या असर क्या लहर, दूर भी तू मगर
तू ख्वाब है या कोई जादूगरी
क्या पलक क्या झलक...
ये जो महका सा है, बंद होठों में
ओ तू नगमा सा है
तू ख्वाब है या कोई जादूगरी
तू ख्वाब है या कोई जादूगरी

सोयी-सोयी रातों में जागा मैं रहूँ
खोयी-खोयी यादों में सोया मैं रहूँ
हाँ तुझे मिलके क्या मैं कहूँ सोचा करूँ
तेरी एक हाँ पे मैं जी लूँ या मरूँ
तुमको भी ये बेचैनियाँ होती है क्या
तू दुआ अनसुनी, यूँ लगे तू कभी
धूप में चांदनी
तू ख्वाब है या कोई जादूगरी

तू जो बोले तारों पे तुझको ले चलूँ
भीगी-भीगी आँखों से तुझको चूम लूँ
हाँ झूठे-मूठे वादे मैं तुझसे ना करूँ
तेरी-मेरी चाहत हमारी आबरू
होगा कभी अब ख़त्म ना ये सिलसिला
एक लम्हां सा है, मेरी साँसो में
ओ तू बहका सा है
तू ख्वाब है या कोई जादूगरी

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye