Saturday, March 10, 2018

Jaane Jigar Jaaneman – Aashiqui

Movie: Aashiqui
Year: 1990
Director: Mahesh Bhatt
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Kumar Sanu, Anuradha Paudwal


Kumar
जानम, जाने जान
Anuradha
जाना , जाने जहां

जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला मर जाऊंगी मैं सनम
Kumar
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिली मर जाऊँगा मैं सनम
Anuradha
ओ रोकेगा हमको अब क्या ज़माना
मरके हमें है वादा निभाना
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला मर जाऊंगी मैं सनम

Kumar
मैं फूलों से कलियों से तारों से तेरी मांग भर दूंगा
मैं फूलों से कलियों से तारों से तेरी मांग भर दूंगा
मैं साँसों की मेहेकी बहारों को तेरे नाम कर दूंगा
Anuradha
मैं प्यार तुझसे करती हूँ, दिन रात आहें भारती हूँ
आहें भारती हूँ, आहें भारती हूँ
Kumar
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिली मर जाऊंगा मैं सनम
Anuradha
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला मर जाऊंगी मैं सनम

Anuradha
बिन तेरे गुज़रते है कैसे मेरे दिन रात ना पूछो
बिन तेरे गुज़रते है कैसे मेरे दिन रात ना पूछो
जो दिल में छुपी है मेरे हमनशीं वोह बात ना पूछो
Kumar
दो दिल जब धड़कते है ऐसे ही तड़पते है
तड़पते है, तड़पते है
Anuradha
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला मर जाऊंगी मैं सनम
Kumar
ओ रोकेगा हमको अब क्या ज़माना
मरके हमें है वादा निभाना
Anuradha
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला मर जाऊंगी मैं सनम
Kumar
जानम, जाने जान
Anuradha
जानम, जाने जहां
जानम, जाने जान
जानम, जाने जहां

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...