Saturday, March 10, 2018

Jaane Kyun – Dil Chahta Hai

Movie: Dil Chahta Hai
Year: 2001
Director: Farhan Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik

Udit
जाने क्यूँ लोग प्यार करते हैं
जाने क्यूँ वो किसी पे मरते हैं
जाने क्यूँ लोग प्यार करते हैं
जाने क्यूँ वो किसी पे मरते हैं
जाने क्यूँ, जाने क्यूँ
जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ
प्यार में सोचिये तो बस ग़म है
प्यार में जो सितम भी हो कम है
प्यार में सर झुकाना पड़ता है
दर्द में मुस्कुराना पड़ता है
ज़हर क्यूँ ज़िन्दगी में भरते हैं
जाने क्यूँ लोग प्यार करते हैं
जाने क्यूँ, जाने क्यूँ
जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ

Alka
प्यार बिन जीने में रखा क्या है
प्यार जिसको नहीं वो तनहा है
प्यार बिन जीने में रखा क्या है
प्यार जिसको नहीं वो तनहा है
प्यार सौ रंग ले के आता है
प्यार ही ज़िन्दगी सजाता है
लोग छुप छुप के प्यार करते हैं
जाने क्यूँ साफ़ केहते डरते है
जाने क्यूँ, जाने क्यूँ
हो जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ

Udit
प्यार बेकार की मुसीबत है
Alka
प्यार हर तरह खूबसूरत है
Udit
हो प्यार से हम दूर ही अच्छे
Alka
अरे प्यार के सब रूप है सच्चे
Udit
हो प्यार के घाट जो उतारते है
डूबते है न वो उभरते है
जाने क्यूँ, जाने क्यूँ
Alka
प्यार तो खैर सभी करते हैं
जाने क्यूँ आप ही मुकरते हैं
जाने क्यूँ, जाने क्यूँ
Udit
जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...