Saturday, March 10, 2018

Jaata Hai Tu Kahan – Yes Boss

Movie: Yes Boss
Year: 1997
Director: Aziz Mirza
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Abhijeet

जाता है तू कहाँ
जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ
जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ
सुन प्यारे
सुन प्यारे
रुक जा रे
दुनिया के बड़े टेढ़े मेढ़े रास्ते
खतरे ही खतरे हैं तेरे वास्ते
जाता है तू कहाँ
जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ

दुनिया में आज कल ऐसी भी लूट है
केहने को प्यार है समझो तो झूट है
देख तू धोखे में यहाँ
तेरे हाथ है किसके हाथों में
जाता है तू कहाँ
जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ

शा ला ला ला ला
शा ल ल ला ला ला ला
रु रु ला ला ला ला
शा ला ला ला ला
शा ल ल ला ला ला ला
रु रु ला ला ला ला

प्यार तो करते हैं जो शोर
ध्यान है तेरा जिनकी ओर
आ मैं बता दूं कौन है वो
रात में डाकू दिन में चोर
जाता है तू कहाँ
जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ

हाथ मैं जोडून तोरे पडून मैं बलमा तोरे पैयाँ
छोडके तू मोहे ना जा करूँ मैं विंनती मोरे सैयां
ओ सुन लो मोरी अर्ज सजनवा
पूछे तोसे मोरा मनवा
ओ जानेवाले ये तो बता
ओ जानेवाले ये तो बता
जाता है तू कहाँ
जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ

जान ले तू जो बात कहूं मैं इशारों में
हाँ इशारों में
बिकते हैं ईमान यहाँ बाजारों में
बाजारों में
अनजाने तू ना जाने
कोई जाल फैला तेरी राहों में है
कोई बात है जो मेरी बातों में है
तू ये जान ले बातों बातों में
जाता है तू कहाँ
जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ

फैसला तुझको आज करना है
डूब जाना है या उभारना है
उस तरफ झूठ है दिखावा है
इस तरफ प्यार का बुलावा है
उस तरफ लालची निगाहें हैं
इस तरफ मेरे दिल की आहें हैं
जाता है तू कहाँ
जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ

सुन प्यारे
रुक जा रे
सुन प्यारे
रुक जा रे
दुनिया के बड़े टेढ़े मेढ़े रास्ते
खतरे ही खतरे हैं तेरे वास्ते
जाता है तू कहाँ
अरे जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ

जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...