Saturday, March 10, 2018

Jab Se Tere Naina – Saawariya

Movie: Saawariya
Year: 2007
Director: Sanjay Leela Bhansali
Music: Monty Sharma
Lyrics: Sameer
Singers: Shaan

Female Chorus:
लागे रे लागे रे लागे .. लागे रे नयनवा लागे रे .. लागे रे
लागे रे लागे रे लागे .. लागे रे नयनवा लागे रे .. लागे रे

जब से तेरे नैना, मेरे नैनो से लागे रे
जब से तेरे नैना, मेरे नैनो से लागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा), सब से बेगाना हुआ (आहा)
रब्ब भी दीवाना लागे रे (ओये, ओये, ओये, ओये)
रब्ब भी दीवाना लागे रे हो
जब से तेरे नैना, मेरे नैनो से लागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा), सब से बेगाना हुआ (आहा)
रब्ब भी दीवाना लागे रे (ओये, ओये, ओये, ओये)
रब्ब भी दीवाना लागे रे हो
जब से तेरे नैना, मेरे नैनो से लागे रे

Male Chorus:
तक धिन तक….. [Extended]

Mixed Chorus:
दीवाना येह तो दीवाना लागे रे
दीवाना येह तो दीवाना लागे रे

हो हो जब से मिला है तेरा इशारा
तब से जगी है बेचैनिया
हो जब से मिला है तेरा इशारा
तब से जगी है बेचैनिया
जब से हुई सरगोशियाँ
तब से बढ़ी है मदहोशियाँ
जब से जुड़े यारा तेरे मेरे मन के धागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा), सब से बेगाना हुआ (आहा)
रब्ब भी दीवाना लागे रे (ओये, ओये, ओये, ओये)
रब्ब भी दीवाना लागे रे हो

हो हो जब से हुई है तुझसे शरारत
तब से गया है चैन-ओ-करार
हो जब से हुई है तुझसे शरारत
तब से गया है चैन-ओ-करार
जब से तेरा आँचल ढला
ता से कोई जादू चला
जब से तुझे पाया ये जिया धक्-धक् भागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा), सब से बेगाना हुआ (आहा)
रब्ब भी दीवाना लागे रे (ओये, ओये, ओये, ओये)
रब्ब भी दीवाना लागे रे हो
जब से तेरे नैना, मेरे नैनो से लागे रे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...