Jab Se Tere Naina – Saawariya

Movie: Saawariya
Year: 2007
Director: Sanjay Leela Bhansali
Music: Monty Sharma
Lyrics: Sameer
Singers: Shaan

Female Chorus:
लागे रे लागे रे लागे .. लागे रे नयनवा लागे रे .. लागे रे
लागे रे लागे रे लागे .. लागे रे नयनवा लागे रे .. लागे रे

जब से तेरे नैना, मेरे नैनो से लागे रे
जब से तेरे नैना, मेरे नैनो से लागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा), सब से बेगाना हुआ (आहा)
रब्ब भी दीवाना लागे रे (ओये, ओये, ओये, ओये)
रब्ब भी दीवाना लागे रे हो
जब से तेरे नैना, मेरे नैनो से लागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा), सब से बेगाना हुआ (आहा)
रब्ब भी दीवाना लागे रे (ओये, ओये, ओये, ओये)
रब्ब भी दीवाना लागे रे हो
जब से तेरे नैना, मेरे नैनो से लागे रे

Male Chorus:
तक धिन तक….. [Extended]

Mixed Chorus:
दीवाना येह तो दीवाना लागे रे
दीवाना येह तो दीवाना लागे रे

हो हो जब से मिला है तेरा इशारा
तब से जगी है बेचैनिया
हो जब से मिला है तेरा इशारा
तब से जगी है बेचैनिया
जब से हुई सरगोशियाँ
तब से बढ़ी है मदहोशियाँ
जब से जुड़े यारा तेरे मेरे मन के धागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा), सब से बेगाना हुआ (आहा)
रब्ब भी दीवाना लागे रे (ओये, ओये, ओये, ओये)
रब्ब भी दीवाना लागे रे हो

हो हो जब से हुई है तुझसे शरारत
तब से गया है चैन-ओ-करार
हो जब से हुई है तुझसे शरारत
तब से गया है चैन-ओ-करार
जब से तेरा आँचल ढला
ता से कोई जादू चला
जब से तुझे पाया ये जिया धक्-धक् भागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा), सब से बेगाना हुआ (आहा)
रब्ब भी दीवाना लागे रे (ओये, ओये, ओये, ओये)
रब्ब भी दीवाना लागे रे हो
जब से तेरे नैना, मेरे नैनो से लागे रे

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye