जीने को तो जीते हैं सभी - Jeene Ko To Jeete Hain Sabhi
Movie/Album: ये वादा रहा (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले
जीने को तो जीते हैं सभी
प्यार बिना कैसी ज़िन्दगी
आओ मिलजुल के सुख-दुःख बाँटें
क्यो हम रहें अजनबी, हमसफ़र हैं सभी
सुर में हमारे आ के सुर तो मिला
प्यार भरे नगमें ज़माने को सुना
लुटा दे किसी के लिए तू अपनी खुशी
जीने को तो जीते हैं...
ला ला ला ला हे हे हे
तुम भी गाओ ना
ला ला ला ला...
अपने लिए जो भी जीते हैं यहाँ
उनको भुला दे एक पल में जहां
रहेंगे दिलों में जो बाँटें सबको हँसी
जीने को तो जीते हैं...
शिकवे गिले भी हैं प्यार की अदा
क्यों ना भुला दें जो भी हुआ
मिलेंगे दिलों में जला के लौ प्यार की
जीने को तो जीते हैं...
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले
जीने को तो जीते हैं सभी
प्यार बिना कैसी ज़िन्दगी
आओ मिलजुल के सुख-दुःख बाँटें
क्यो हम रहें अजनबी, हमसफ़र हैं सभी
सुर में हमारे आ के सुर तो मिला
प्यार भरे नगमें ज़माने को सुना
लुटा दे किसी के लिए तू अपनी खुशी
जीने को तो जीते हैं...
ला ला ला ला हे हे हे
तुम भी गाओ ना
ला ला ला ला...
अपने लिए जो भी जीते हैं यहाँ
उनको भुला दे एक पल में जहां
रहेंगे दिलों में जो बाँटें सबको हँसी
जीने को तो जीते हैं...
शिकवे गिले भी हैं प्यार की अदा
क्यों ना भुला दें जो भी हुआ
मिलेंगे दिलों में जला के लौ प्यार की
जीने को तो जीते हैं...
Comments