Jeevan Se Bhari – Safar

Movie: Safar
Year: 1970
Director: Asit Sen
Music: Kalyanji-Anandji
Lyrics: Indivar
Singers: Kishore Kumar

जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करें जीने के लिए, जीने के लिए
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे होठ का रस पीने के लिए, पीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें

तस्वीर बनाये क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझपे कविता
रंगों छंदों में समाएगी
रंगों छंदों में समाएगी
किस तरह से इतनी सुन्दरता
एक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए, जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें

मधुबन की सुगंध है साँसों में
बाहों में कमल की कोमलता
किरनों का तेज है चेहरे पे
किरनों का तेज है चेहरे पे
हिरणों सी है तुझमें चंचलता, चंचलता
आँचल का तेरे है सार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए, सीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करें जीने के लिए, जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye