Saturday, March 10, 2018

Jeeye To Jeeye Kaise – Saajan

Movie: Saajan
Year: 1991
Director: Lawrence D’Souza
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Pankaj Udhas

जीयें तो जीयें कैसे बीन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बीन आपके
लगता नहीं दिल कहीं बीन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बीन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बीन आपके

कैसे कहूं बिना तेरे ज़िन्दगी ये क्या होगी
कैसे कहूं बिना तेरे ज़िन्दगी ये क्या होगी
जैसे कोई सजा कोई बद्द-दुआ होगी
जैसे कोई सजा कोई बद्द-दुआ होगी
मैंने किया है ये फैसला
जीना नहीं है तेरे बिना

जीयें तो जीयें कैसे बीन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बीन आपके
लगता नहीं दिल कहीं बीन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बीन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बीन आपके

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...