Saturday, March 10, 2018

Jidhar Dekhun Teri Tasveer – Mahaan

Movie: Mahaan
Year: 1983
Director: S. Ramanathan
Music: R.D. Burman
Lyrics: Anjaan
Singers: Amitabh Bachchan


हम्म हम्म हम्म हम्म मम
ला ला ला ला ला ला ला
नज़र आती है

जिधर देखूँ तेरी तसवीर
जिधर देखूँ तेरी तसवीर नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर, नज़र आती है

ज़िंदा हूँ मैं तेरे लिए, जीवन तेरा है
मेरा है जो सब है तेरा अब क्या मेरा है
मेरी खुशियों की तू जागीर नज़र आती है
जिधर देखूँ तेरी तसवीर नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर, नज़र आती है

बिना देखे, बिना जाने, तन मन बांधे जो
बंधन जो जनम जनम मर के जुदा ना हो
तेरी चाहत वही ज़ंजीर नज़र आती है
जिधर देखूँ तेरी तसवीर नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...