कभी दिल से कम मोहब्बत - Kabhi Dil Se Kam Mohabbat (Sadhana Sargam, Kumar Sanu)
Movie/Album: चाहत (1996)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: साधना सरगम, कुमार सानू
कभी दिल से कम मोहब्बत
ना हुई, ना है, ना होगी
हमें आपसे शिकायत
ना हुई, ना है, ना होगी
हमें आप मिल गए हैं
के जहान मिल गया है
ये दिलों की है हुकूमत
यहाँ दिल है दिल की कीमत
कभी प्यार में तिजारत
ना हुई, ना है, ना होगी
किसी और की ये किस्मत
ना हुई, ना है, ना होगी
तुम्हीं शब के चाँद तारे
तुम्हीं सुबह के नज़ारे
जहाँ अपने दिल ने चाहा
वहीं हमने सर झुकाया
कभी इस तरह इबादत
ना हुई, ना है, ना होगी
किसी दिल में ऐसी चाहत
ना हुई, ना है, ना होगी
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: साधना सरगम, कुमार सानू
कभी दिल से कम मोहब्बत
ना हुई, ना है, ना होगी
हमें आपसे शिकायत
ना हुई, ना है, ना होगी
हमें आप मिल गए हैं
के जहान मिल गया है
ये दिलों की है हुकूमत
यहाँ दिल है दिल की कीमत
कभी प्यार में तिजारत
ना हुई, ना है, ना होगी
किसी और की ये किस्मत
ना हुई, ना है, ना होगी
तुम्हीं शब के चाँद तारे
तुम्हीं सुबह के नज़ारे
जहाँ अपने दिल ने चाहा
वहीं हमने सर झुकाया
कभी इस तरह इबादत
ना हुई, ना है, ना होगी
किसी दिल में ऐसी चाहत
ना हुई, ना है, ना होगी
Comments