Thursday, March 8, 2018

Kadam Kadam Badhaye Ja Lyrics In Hindi

KADAM KADAM BADHAYE JA / क़दम क़दम बढ़ाये जा / LYRICS IN HINDI


क़दम क़दम बढ़ाये जा, ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा

तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से तू कभी न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा

क़दम क़दम बढ़ाये जा, ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा

हिम्मत तेरी बढ़ती रहे, ख़ुदा तेरी सुनता रहे
जो सामने तेरे खड़े, तू ख़ाक़ में मिलाये जा

क़दम क़दम बढ़ाये जा, ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा

चलो दिल्ली पुकार के, क़ौमी-निशाँ संभाल के
लाल क़िले पे गाड़ के, लहराये जा लहराये जा

क़दम क़दम बढ़ाये जा, ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा

Song: Kadam Kadam Badhaye Ja, Khushi Ke Geet Gaye Ja
Movie : Netaji Subhas Chandra Bose: The Forgotten Hero (2005)
Starring:
Singer : Vijay Prakash
Music Director : A.R. Rahman
Lyricist : Javed Akhtar

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...