Kaise Kahein Alvida – Yeh Saali Zindagi

Movie: Yeh Saali Zindagi
Year: 2011
Director: Sudhir Mishra
Music: Nishat Khan
Lyrics: Swanand Kirkire
Singers: Javed Ali

कैसे कहें अलविदा, मेहरम
कैसे बने अजनबी, हमदम
भूल जाओ जो तुम, भूल जायेंगे हम
ये जूनून ये प्यार के, लम्हे नम
कैसे कहें अलविदा, मेहरम
कैसे कहें

गेसो रेशम, लब पर शबनम
वो बेहकता सा दिल
वो देहेकता सा तन
भूल जाओ जो तुम, भूल जायेंगे हम
ये जूनून ये प्यार के लम्हे, नम
कैसे कहें अलविदा, मेहरम
कैसे कहें

वो रातें, वो शेहर
वो सुकून के पेहर
भूल जायेंगे हम, भूले क्यूँ हम मगर
जी जाओ जो तुम, जी जायेंगे हम
यादों के ज़ख्म पर, ज़िन्दगी मरहम
कैसे कहें अलविदा, मेहरम
कैसे बने अजनबी, हमदम
कैसे कहें

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye