Saturday, March 10, 2018

Kasam Ki Kasam – Main Prem Ki Diwani Hoon

Movie: Main Prem Ki Diwani Hoon
Year: 2003
Director: Sooraj R. Barjatya
Music: Anu Malik
Lyrics:
Singers: Chitra, Shaan


Female
कसम की कसम है कसम से, हमको प्यार है सिर्फ तुमसे
कसम की कसम है कसम से, हमको प्यार है सिर्फ तुमसे
अब ये प्यार ना होगा, फिर हमसे
कसम की कसम है कसम से, हमको प्यार है सिर्फ तुमसे

लोग कहेते है पागल हूँ, मैं ये भी ना जानू
दिल लुटाया है मैंने, अब किसीकी ना मानु
चैन दे कर के मैंने, बेचैनियाँ ये ली है
नींदें उड़ा के मैंने, तुमसे वफायें की है
कसम की कसम है कसम से, जी रहे है हम तेरे दम से
अब ये प्यार ना होगा, फिर हमसे
कसम की कसम है कसम से, हमको प्यार है सिर्फ तुमसे

Male
कुछ इशारों में तुमने हमसे जो ये कहा है
अब यकीं आ रहा, तुमको भी कुछ हुआ है
क्यूँ तुमको देखते है, क्या दिल में सोचते है
तूफ़ान जो उठ रहा है, हम उसको रोक्तें है
कसम की कसम है कसम से, ये मिलन है सनम का सनम से
अब ये प्यार ना होगा, फिर हमसे

Female: कसम
Male: की कसम
Female: हाँ कसम
Male: ये कसम
Female: दी कसम
Male: ली कसम
Female: हाँ कसम
Male: कसम
Female: कसम
Male: कसम

Both
कसम की कसम है कसम से, हमको प्यार है सिर्फ तुमसे
अब ये प्यार ना होगा, फिर हमसे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...