Saturday, March 10, 2018

Kaun Mera – Special 26

Movie: Special 26
Year: 2013
Director: Neeraj Pandey
Music: M.M. Kreem
Lyrics: Irshad Kamil
Singers: Sunidhi Chauhan

कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे
क्यूँ तू बांधे मन से मन के धागे
बस चले ना क्यूँ मेरा तेरे आगे
कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे
क्यूँ तू बांधे मन से मन के धागे

छोड़ कर ना तू कहीं पे दूर अब जाना, तुझको कसम है
साथ रेहना जो भी है तू झूठ या सच है, या भरम है
अपना बनाने का जतन कर ही चुके अब तो
बइयाँ पकड़ कर आज चल, मैं दूँ बता सब को

कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे
क्यूँ तू बांधे मन से मन के धागे
बस चले ना क्यूँ मेरा तेरे आगे
कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...