Saturday, March 10, 2018

Khamoshiyan Gungunane Lagi – One 2 Ka 4

Movie: One 2 Ka 4
Year: 2001
Director: Shashilal Nair
Music: A.R. Rahman
Lyrics: Mehboob
Singers: Lata Mangeshkar, Sonu Nigam

Female Chorus
खामोशियाँ गुनगना ने लगी
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी
खामोशियाँ गुनगना ने लगी
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी

Lata
खामोशियाँ गुनगना ने लगी
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी
सरगोशी करे हवा, चुपके से मुझे कहा
दिल का हाल बता, दिलबर से ना छुपा
सुन के बात ये शर्म से मेरी आँखें झुक जाने लगी
खामोशियाँ गुनगना ने लगी
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी
सरगोशी करे हवा, चुपके से मुझे कहा
दिल का हाल बता, दिलबर से ना छुपा
सुन के बात ये शर्म से मेरी आँखें झुक जाने लगी

Lata
जाग उठा है सपना, किसका मेरी इन आँखों में
एक नयी ज़िन्दगी शामिल हो रही साँसों में
किसी की आंधी है सदा हवाओं में
किसी की बातें है दबी सी होठों में
रात दिन मेरी आँखों में कोई परछाई लेहेराने लगी

Sonu
खामोशियाँ गुनगना ने लगी
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी
दिल का ये कारवां, युही था रवां दवां
मंजिल ना हमसफ़र, लेकिन मैं मेहेरबान
तेरी वो एक नज़र कर गयी असर
दुनिया स्वर जाने लगी
खामोशियाँ गुनगना ने लगी
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी

Sonu
शर्मो हया से केह्दो खुदा हाफ़िज़ ओ मेरी जाना
है गडी मिलन की खुदारा लौट के ना आना
Lata
रात का पर्दा हमारी ही खातिर
सजे है हम भी तो तुम्हारी ही खातिर
जैसे जैसे तुम पास आते हो साँसे रुक जाने लगी

Sonu
खामोशियाँ गुनगना ने लगी
Lata
खामोशियाँ गुनगना ने लगी
Sonu
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी
Lata
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी
Sonu
दिल का ये कारवां, युही था रवा दवा
मंजिल ना हमसफ़र, लेकिन मैं मेहेरबान
तेरी वो एक नज़र कर गयी असर
दुनिया स्वर जाने लगी
Both
खामोशियाँ गुनगना ने लगी
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...