Tuesday, March 6, 2018

खोए खोए रहें - Khoye Khoye Rahen (Anuradha Paudwal, Kishore Kumar)

Movie/Album: कलाकार (1983)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार

गोरी तेरी जवानी पे जबसे जमाल आ गया
जवानी पे जबसे जमाल आ गया
कंवारों के दिल पे भूचाल आ गया
हो गोरी तेरी जवानी पे...

आ चल चलें हम नदी के किनारे
आँखों ही आँखों मे होंगे इशारे
देखें तो देखें हमें लोग सारे
डालेंगे झप्पी कराँगे नज़ारे
कभी हाँ करना, कभी ना करना
तरसाने का तुझको कमाल आ गया
हो गोरी तेरी
हो गोरी तेरी जवानी पे...

होठों में तेरे हैं अमृत के प्याले
हो जाएँ पीकर अमर पीने वाले
तूने चमन क्यों छिपाए बदन से
भँवरे भटकते हैं तेरी लगन में
फूलों से गाल तेरे फूलों से गाल
तेरी हंसों की चाल
तुझे चलना क़यामत की चाल आ गया
हो गोरी तेरी
गोरी तेरी जवानी पे...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...