Saturday, March 10, 2018

Koi Fariyad – Tum Bin

Movie: Tum Bin
Year: 2001
Director: Anubhav Sinha
Music: Nikhil-Vinay
Lyrics: Faaiz Anwar
Singers: Jagjit Singh

कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तूने आखों से कोई बात कही हो जैसे
जागते जागते एक उम्र कटी हो जैसे
जागते जागते एक उम्र कटी हो जैसे
जान बाकी है मगर सांस रुकी हो जैसे

जानता हूँ आपको सहारे की ज़रूरत नहीं
मैं सिर्फ साथ देने आया हूँ
हो, हो ओ ओ ओ, हो, हो हो हो

हर मुलाक़ात पे मेहसूस येही होता है
हर मुलाक़ात पे मेहसूस येही होता है
मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे

राह चलते हुवे अक्सर ये घुमान होता है
राह चलते हुवे अक्सर ये घुमान होता है
वो नज़र छुपके मुझे देख रही हो जैसे
वो नज़र छुपके मुझे देख रही हो जैसे

हो, हो ओ ओ ओ, हो, हो हो हो

एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफ़र
एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफ़र
ज़िन्दगी तेज़ बहोत तेज़ चली हो जैसे
ज़िन्दगी तेज़ बहोत तेज़ चली हो जैसे

इस तरह पेहरों तुझे सोचता रेहता हूँ मैं
इस तरह पेहरों तुझे सोचता रेहता हूँ मैं
मेरी हर सांस तेरे नाम लिखी हो जैसे
मेरी हर सांस तेरे नाम लिखी हो जैसे

कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तूने आखों से कोई बात कही हो जैसे
जागते जागते एक उम्र कटी हो जैसे
जान बाकी है मगर सांस रुकी हो जैसे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...