Kun Faya Kun – Rockstar

Movie: Rockstar
Year: 2011
Director: Imtiaz Ali
Music: A.R. Rahman
Lyrics: Irshad Kamil
Singers: A.R. Rahman, Javed Ali, Mohit Chauhan, Nizami Brothers

या निजामुद्दीन औलिया
या निजामुद्दीन सरकार
कदम बढ़ा ले
हद्दों को मिटा ले
आजा खालीपन में पी का घर तेरा
तेरे बिन खाली आज खालीपन में
तेरे बिन खाली आज खालीपन में

रंगरेसा रंगरेसा
रंगरेसा आ…..
रंगरेसा रंगरेसा

कुन फया कुन, कुन फया कुन फया कुन
फया कुन फया कुन फया कुन
कुन फया कुन, कुन फया कुन फया कुन
फया कुन फया कुन फया कुन

जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वहीँ था वहीँ था वहीँ था वहीँ था
जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वहीँ था वहीँ था वहीँ था वहीँ था

वो जो मुझमें समाया वो जो तुझमें समाया
मौला वहीँ वहीँ माया
वो जो मुझमें समाया वो जो तुझमें समाया
मौला वहीँ वहीँ माया

कुन फया कुन, कुन फया कुन
सदाकल्लाहुल अलियुल अज़ीम

रंगरेसा रंग मेरा तन मेरा मन
ले ले रंगाई चाहे तन चाहे मन
रंगरेसा रंग मेरा तन मेरा मन
ले ले रंगाई चाहे तन चाहे मन

साजरा सवेरा मेरे तन बरसे
कजरा अँधेरा तेरी जालती लऑ
साजरा सवेरा मेरे तन बरसे
कजरा अँधेरा तेरी जालती लऑ
क़तरा मिला जो तेरे दर बरसे
ओ मौला
मौला… आ…

कुन फया कुन, कुन फया कुन फया कुन
फया कुन फया कुन फया कुन
कुन फया कुन, कुन फया कुन फया कुन
फया कुन फया कुन फया कुन

जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वहीँ था वहीँ था वहीँ था वहीँ था
जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वहीँ था वहीँ था वहीँ था वहीँ था

कुन फया कुन, कुन फया कुन
सदाकल्लाहुल अलियुल अज़ीम

सदकरूसूल्लूह-उल-नबी-उल-करीम
सलल्लाह हु अलैहि वसल्लम
सलल्लाह हु अलैहि वसल्लम

हो मुझपे करम सरकार तेरा
अरज तुझे कर दे मुझे
मुझसे ही रिहा
अब मुझको भी हो दीदार मेरा
कर दे मुझे मुझसे ही रिहा
मुझसे ही रिहा

मन के मेरे ये भरम
कच्चे मेरे ये करम
लेके चले हैं कहाँ मैं तो जानु ही ना

तू है मुझमें समाया कहाँ लेके मुझे आया
मैं हूँ तुझमें समाया
तेरे पीछे चला आया
तेरा ही मैं इक साया
तूने मुझको बनाया
मैं तो जग को ना भय
तूने गले से लगाया
हक़ तू ही है खुदाया
सच तू ही है खुदाया
आ…

कुन फया कुन, कुन फया कुन फया कुन
फया कुन फया कुन फया कुन
कुन फया कुन, कुन फया कुन फया कुन
फया कुन फया कुन फया कुन

जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वहीँ था वहीँ था वहीँ था वहीँ था
जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वहीँ था वहीँ था वहीँ था वहीँ था

कुन फया कुन, कुन फया कुन
सदाकल्लाहुल अलियुल अज़ीम

सदकरूसूल्लूह-उल-नबी-उल-करीम
सलल्लाह हु अलैहि वसल्लम
सलल्लाह हु अलैहि वसल्लम

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye