Kyun Mujhe Itni Khushi – Anupama

Movie: Anupama
Year: 1966
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Hemant Kumar
Lyrics: Kaifi Azmi
Singers: Asha Bhosle


क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल
कहीं मचल ना जाऊं, कहीं फिसल ना जाऊं
मचल ना जाऊं, फिसल ना जाऊं
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल

एक मैं हूँ और बहारें बेशुमार
हो ना जाये आज आँचल तार तार
एक मैं हूँ और बहारें बेशुमार
हो ना जाये आज आँचल तार तार
धक् से हो जाता है मेरा जी जो इतराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल

खिल गयी हूँ अपनी सूरत देखकर
लग ना जाए मुझको मेरी ही नज़र
खिल गयी हूँ अपनी सूरत देखकर
लग ना जाए मुझको मेरी ही नज़र
ये वो रुत है जिसमें अपने पर खुद आ जाता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल

ज़िन्दगी बेताब है मेरे लिए
प्यार रंगीन ख्वाब है मेरे लिए
ज़िन्दगी बेताब है मेरे लिए
प्यार रंगीन ख्वाब है मेरे लिए
सब बेहेक जाते हैं जाने क्यूँ, जो बेहेकता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल

Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan