Leherin – Aisha

Movie: Aisha
Year: 2010
Director: Rajshree Ojha
Music: Amit Trivedi
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Anushka Mani, Neuman Pinto, Nikhil D’Souza


खोयी खोयी सी हूँ मैं, क्यूँ ये दिल का हाल है
धुंधले सारे ख्वाब है, उलझा हर ख़याल है
सारी कलियाँ मुर्जा गयी, रंग उनके यादों में रह गए
सारे घरोंदे रेत के
लहरें आई, लहरों में बह गए

राह में कल कितने चिराग थे, सामने कल फूलों के बाग़ थे
किस्से कहूँ कौन है जो सुने, कांटे ही क्यूँ मैंने है चुने,
सपने मेरे क्यूँ है खो गए, जागे है क्यूँ दिल में गम नए
सारी कलियाँ मुर्जा गयी, रंग उनके यादों में रह गए
सारे घरोंदे रेत के
लहरें आई, लहरों में बह गए

ना ना ना …

क्या कहूँ क्यूँ ये दिल उदास है, अब कोई दूर है ना पास है
छू ले जो दिल वो बातें अब कहाँ, वो दिन कहाँ रातें अब कहाँ
जो बीता कल है अब खवाब सा, अब दिल मेरा है बेताब सा
सारी कलियाँ मुर्जा गयी, रंग उनके यादों में रह गए
सारे घरोंदे रेत के
लहरें आई, लहरों में बह गए
बह गए

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye