Lote Koi Man Ka Nagar – Abhimaan

Movie: Abhimaan
Year: 1973
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: S.D. Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Lata Mangeshkar, Manhar


Lata आ आ
Manhar आ हा
Lata ओह ओह
Manhar ओह ओह
Lata ओह ओह
Manhar आ ओह

Lata
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
Manhar
कौन है वो अपनों में कभी, ऐसा कहीं होता है
ये तो बड़ा धोखा है
Lata
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी

Lata
यहीं पे कहीं है मेरे मन का चोर
Manhar
नज़र पड़े तो बैयाँ दूँ मरोड
Lata
यहीं पे कहीं है मेरे मन का चोर
Manhar
नज़र पड़े तो बैयाँ दूँ मरोड
Lata
जाने दो जैसे तुम प्यारे हो
वो भी मुझे प्यारा है, जीने का सहारा है
Manhar
देखो जी तुम्हारी यही बतियाँ मुझको हैं तदापातीं
लूटे कोई मन का नगर
Lata
हो हो हो
Both
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी

Manhar
रोग मेरे जी का, मेरे दिल का चैन
Lata
सांवला सा मुखड़ा, उसपे कारे नैन
Manhar
रोग मेरे जी का, मेरे दिल का चैन
Lata
सांवला सा मुखड़ा, उसपे कारे नैन
Manhar
ऐसे को रोके अब कौन भला
दिल से जो प्यारी है, सजनी हमारी है
का करूँ मैं बिन उसके रह भी नहीं पाती
लूटे कोई मन का नगर
Lata
हम हम हम
Both
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा
Lata
साथी
Manhar
साथी
Lata
साथी

Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan