Thursday, March 8, 2018

MAA TUJHE SALAAM / माँ तुझे सलाम / VANDE MATARAM (1997)

ओ ओ…
[वन्दे…. मातरम]x ८

यहाँ वहां सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं
सौ दिन दुनिया घूमा है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं

मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती रुलाती
सबसे प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा प्यार ही

[माँ तुझे सलाम]x २
ओ माँ तुझे सलाम

[वन्दे…. मातरम]x ६
[वन्दे…. मातरम]x २

तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
अपनी बाहें खोल दे
ज़ोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे

ओ ओ ओ..

तू ही जिंदगी है
तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरों में जन्नत है
तू ही दिल, तू जां, अम्मा…

[माँ तुझे सलाम]x २

ओ माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम

[वन्दे…. मातरम]x ८
[वन्दे…. मातरम]x १०
Song : Maa Tujhe Salaam
Movie: Vande Mataram (1997)
Star Casts: :
Singers : A.R Rahman
Music Director : A.R Rahman

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...