Mausam Ki Sargam Ko – Khamoshi

Movie: Khamoshi
Year: 1996
Director: Sanjay Leela Bhasali
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Kavita Krishnamurthy, Shraddha Pandit

आ आ आ आ आ आ आ

मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
तू भी गा मेरे संग गाये सारा जहाँ
गायेजा, गायेजा, गायेजा

मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
तू भी गा मेरे संग गाये सारा जहाँ
गायेजा, गायेजा, गायेजा

हर सुर पे दिल यूं धडके
के साँसों में अगन ये भड़के सुन कर ये सदा
हर सुर पे दिल यूं धडके
के साँसों में अगन ये भड़के सुन कर ये सदा
ऐसे आज दो खामोशी बोल उठे
पलकें भीग जायें जल बरसे बिना घटा
गायेजा, गायेजा, गायेजा

मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
तू भी गा मेरे संग गाये सारा जहाँ
गायेजा, गायेजा, गायेजा

फिर एक दिन ले जायेगा
घुंघटा तेरा उठाएगा कोई राजकुमार
फिर एक दिन ले जायेगा
घुंघटा तेरा उठाएगा कोई राजकुमार
फिर ये रूप रंग बन जायेगा चमन
होगा अंग अंग एक मस्ती भरी बहार
गायेजा, गायेजा, गायेजा

मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
तू भी गा मेरे संग गाये सारा जहाँ
गायेजा, गायेजा, गायेजा
गायेजा, गायेजा

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye