Thursday, March 8, 2018

Mera Bharat Mahan Jai Ho Jai Ho - Lyrics In Hindi- Rann (2010)

जय इंडिया जय जय इंडिया जय इंडिया जय जय इंडिया
जय इंडिया जय जय इंडिया जय इंडिया जय जय इंडिया
जय इंडिया जय जय इंडिया जय इंडिया जय जय इंडिया
जय इंडिया जय जय इंडिया जय इंडिया जय जय इंडिया
सौ में से साला नब्बे बेईमान
करे चारा घोटाला चले सीने को तान
सौ में से साला नब्बे बेईमान
करे चारा घोटाला चले सीने को तान
ताकतवाला करे तो रोंग भी राईट
ये सब भूलो और गाओ गुणगान
मेरा भारत महान मेरा भारत महान जय हो जय हो
मेरा भारत महान जय हो जय हो मेरा भारत महान

सारे अंधविश्वास है मानते
कुंडली देखकर भविष्य जानते
सारे अंधविश्वास है मानते
कुंडली देखकर भविष्य जानते
आम आदमी की देश भक्ति बस इतनी
ब्लैक में देखे चक दे या लगान
मेरा भारत महान मेरा भारत महान जय हो जय हो
मेरा भारत महान जय हो जय हो मेरा भारत महान

कोई जेल से इलेक्शन लड़ता है
कोई वोट खरीद के बढ़ता है
कोई जेल से इलेक्शन लड़ता है
कोई वोट खरीद के बढ़ता है
लीडर उसी टाइम सच बोलता है
जब इस लीडर को झूठा कहता है
मेरा भारत महान मेरा भारत महान जय हो जय हो
मेरा भारत महान जय हो जय हो मेरा भारत महान

गाँधी गाँधी गाँधी गाँधी जय हो
१५ अगस्त २६ जनवरी को गाँधी गाँधी
गाँधी गाँधी बोलते हैं गाँधी गाँधी गाँधी गाँधी
१५ अगस्त २६ जनवरी को गाँधी गाँधी बोलते हैं
और साल के बाकी दिन गोडसे गोडसे करते हैं
मेरा भारत महान मेरा भारत महान जय हो जय हो
मेरा भारत महान जय हो जय हो मेरा भारत महान

गन्दा गन्दा गन्दा गन्दा
सेक्स को कहते हैं गन्दा और कामसूत्र की जय जय वेल
सेक्स को कहते हैं गन्दा और कामसूत्र की जय जय
ज्ञान बाटना सब का धंधा कोई सुने ना सुने गाते रहिए
मेरा भारत महान मेरा भारत महान
मेरा भारत महान भारत महान
मेरा भारत महान मेरा भारत महान से
मेरा भारत महान इंडिया की जय जय हो
Song: Mera bharat mahan
Movie - Rann (2010)
Star Cast: Amitabh Bachchan, Riteish Deshmukh, Sudeep, Paresh Rawal, Mohnish Behl, Rajat Kapoor, Neetu Chandra, Rajpal Yadav, Gul Panag.
Singer: Kunal Ganjawala
Music: Amar Mohile
Lyrics: Sarim Momin

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...