Tuesday, March 6, 2018

मेरा बिछड़ा यार मिला दे - Mera Bichhda Yaar Mila De

Movie/Album: सोहनी महिवाल (1958)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

मेरा बिछड़ा यार मिला दे
सदका रसूल का
मेरे दिल का दर्द मिटा दे
सदका रसूल का

मालिक तूने दुनिया भर की बिगड़ी बात बनाई
मेरी भी तकदीर बना, तो जानूँ तेरी खुदाई
मेरा उजड़ा प्यार बसा दे
मेरा बिछड़ा यार मिला दे...

तू ही बता दे जाऊँ किधर को, ना मंज़िल ना डेरा
उस नगरी की राह दिखा दे, यार जहाँ हो मेरा
मेरी नैया पार लगा दे
मेरा बिछड़ा यार मिला दे...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...