Mera Dil Bhi – Saajan

Movie: Saajan
Year: 1991
Director: Lawrence D’Souza
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Alka Yagnik, Kumar Sanu

Kumar
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुम से करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुम से करता है
पर सामने जब तुम आते हो
पर सामने जब तुम आते हो, कुछ भी कहने से डरता है
ओ मेरे साजन, ओ मेरे साजन, साजन साजन, मेरे साजन
मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुम से करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुम से करता है

Kumar
कितना इसको समझता हूँ, कितना इसको बेहलाता हूँ
कितना इसको समझता हूँ, कितना इसको बेहलाता हूँ
नादान है कुछ ना समझता है, दिन रात ये आहें भरता है
Alka
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुम से करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुम से करता है
पर सामने जब तुम आते हो
पर सामने जब तुम आते हो, कुछ भी कहने से डरता है
ओ मेरे साजन, ओ मेरे साजन, साजन साजन, मेरे साजन
मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुम से करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुम से करता है

Alka
हर पल मुझको तडपता है, मुझे सारी रात जगाता है
हर पल मुझको तडपता है, मुझे सारी रात जगाता है
इस बात की तुमको खबर नहीं ये सिर्फ तुम्ही पे मरता है


Kumar
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुम से करता है
Alka
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुम से करता है
Kumar
पर सामने जब तुम आते हो
Alka
पर सामने जब तुम आते हो
Kumar
कुछ भी कहने से डरता है
ओ मेरे साजन, ओ मेरे साजन, साजन साजन, मेरे साजन
साजन साजन, साजन साजन
साजन साजन, साजन साजन

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye