Saturday, March 10, 2018

Mera Piya Ghar Aaya – Yaarana

Movie: Yaarna
Year: 1995
Director: David Dhawan
Music: Anu Malik
Lyrics:
Singers: Kavita Krishnamurthy

लाया बारात लाया, घुंघटा उठाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया, तारें भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
Chorus
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी

हो हो हो हो हो
मेरी पायल छनके छान छान
मेरी बिंदिया चमके चम् चम्


मेरा कंगना खनके खन खन
मेरा निकला जाए दम दम
दीवानी मैं दीवानी, शर्म को छोड़ दूंगी
मैं अब नाचूंगी इतना, की घुंगरू तोड़ दूंगी
नज़र का वार होगा, जिगर के पार होगा
मेरी आँखों के आगे मेरा दिलदार होगा
मेरा कंगना खनके खन खन
मेरा निकला जाए दम दम
लाया बारात लाया, घुंघटा उठाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया, तारें भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा ढलता जाए आँचल
मेरा बिखरा जाए काजल
मुझे लगता है ये पल पल
हो जाउंगी मैं पागल
कभी रूठूँगी उससे, कभी होगी शरारत
कभी कोई गुस्सा उसका, कभी होगी मोहब्बत
धड़कता है दिल मेरा, ना जाने क्या करूं मैं
कुछ होने वाला है जी, ना जाने क्यूँ डरूं मैं
मेरा ढलता जाए आँचल, मेरा बिखरा जाए काजल
लाया बारात लाया, घुंघटा उठाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया, तारें भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी

Chorus
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी
मेरा पिया घर आया, ओ रामजी

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...