Saturday, March 10, 2018

Mili Khaak Mein Mohabbat – Chaudhvin Ka Chand

Movie: Chaudhvin Ka Chand
Year: 1960
Director: M. Sadiq
Music: Ravi
Lyrics: Shakeel Badayuni
Singers: Mohammed Rafi

ज़िन्दगी की हसीं राहों में
काफिले दिल के लुट भी जाते है
प्यार का जाम लेने वाले सुन
जाम हाथों से छुट भी जाते है

मिली ख़ाक में मोहब्बत, जला दिल का आशियाना
मिली ख़ाक में मोहब्बत, जला दिल का आशियाना
जो थी आज तक हकीक़त, वही बन गयी फ़साना
मिली ख़ाक में मोहब्बत, जला दिल का आशियाना

ये बहार कैसी आयी जो खिज़ां भी साथ लायी
ये बहार कैसी आयी जो खिज़ां भी साथ लायी
मैं कहाँ रहूँ चमन में, मेरा लुट गया ठिकाना
मिली ख़ाक में मोहब्बत, जला दिल का आशियाना
जो थी आज तक हकीक़त, वही बन गयी फ़साना

मुझे रास्ता दिखाकर मेरे कारवां को लूटा
मुझे रास्ता दिखाकर मेरे कारवां को लूटा
इधर आ गले लगा लूं तुझे गरदिश-ए-ज़माना
मिली ख़ाक में मोहब्बत, जला दिल का आशियाना
जो थी आज तक हकीक़त, वही बन गयी फ़साना
मिली ख़ाक में मोहब्बत

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...