Saturday, March 10, 2018

Mitwa – Lagaan

Movie: Lagaan
Year: 2001
Director: Ashutosh Gowarikar
Music: A.R. Rahman
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Udit Narayan, Sukhwinder Singh, Alka Yagnik, Srinivas


Sukhwinder
हर संत कहे, साधू कहे
सच और साहस है जिसके मन में
अंत में जीत उसीकी रहे

Udit
आजा रे आजा रे, आजा रे आजा रे
भले कितने लम्बे हो रस्ते, हो
थके ना तेरा ये तन, हो
आजा रे आजा रे, सुन ले पुकारे डगरिया
रहे ना ये रस्ते तरसते, हो, तू आजा रे
इस धरती का है रजा तू, ये बात जान ले तू
कठिनाई से टकरा जा तू, नहीं हार मान ले तू
मितवा, सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
ये धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे
ओ मितवा, सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे
तू आजा रे

Alka
सुन लो रे मितवा
जो है तुमरे मन में, वोही हमरे मन में
जो सपना है तुमरा, सपना वोही हमरा है
जीवन में
Udit
हाँ, चले हम लिए आसा के दिए नयनन में
दिए हमरी आशाओं के कभी बुझ ना पाए

Alka
कभी आंधियां जो आके इनको बुझाए
Udit
ओ मितवा, सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
ये धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे
ओ मितवा, सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे
तू आजा रे

Alka
ता ना, ता ना ना ना, ता ना ना ना ना ना
ता ना, ता ना ना ना, ता ना ना ना ना ना
ता ना, ता ना ना ना, ता ना ना ना ना ना, आजा रे
ता ना, ता ना ना ना, ता ना ना ना ना ना
ता ना, ता ना ना ना, ता ना ना ना ना ना
ता ना, ता ना ना ना, ता ना ना ना ना ना, आजा रे

Udit
सुन लो रे मितवा
पुरवा भी गाएगी, मस्ती भी छाएगी
मिलके पुकारो तो
फूलों वाली जो रुत है, आएगी

Alka
हाँ, सुख भरे दिन, दुःख के बिनलाएगी
हम तुम सजाये आओ, रंगों के मेले

Udit
रहते हो बोलो काहे तुम यूँ अकेले
मितवा, सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
ये धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे

Srinivas
ओ मितवा, सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
ये धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे
तू आजा रे

Sukhwinder
हर संत कहे, साधू कहे
सच और साहस है जिसके मन में
अंत में जीत उसीकी रहे

Udit
ओ मितवा, सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
ये धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे

All
ओ मितवा, सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
ये धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे
ओ मितवा, सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
ये धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे
ओ मितवा, सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
ये धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे
तू आजा रे, तू आजा रे, तू आजा रे
तू आजा रे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...