Saturday, March 10, 2018

Neela Aasman So Gaya (Female) – Silsila

Movie: Silsila
Year: 1981
Director: Yash Chopra
Music: Hariprasad Chaurasia, Shiv Kumar Sharma
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Lata Mangeshkar

नीला आसमान सो गया
नीला आसमान सो गया
नीला आसमान सो गया हो
नीला आसमान सो गया

आंसुओं में चाँद डूबा रात मुर्झायी
आंसुओं में चाँद डूबा रात मुर्झायी
ज़िन्दगी में दूर तक फैली है तन्हाई
जो गुज़ारे हम पे वो कम है
तुम्हारे ग़म का मौसम है
नीला आसमान सो गया
नीला आसमान सो गया

हो याद की वादी में गूंजे बीते अफसाने
हो याद की वादी में गूंजे बीते अफसाने
हमसफ़र जो कल थे अब ठेहरे वो बेगाने
मोहब्बत आज प्यासी
बड़ी गेहेरी उदासी है
नीला आसमान सो गया
नीला आसमान सो गया

नीला आसमान, नीला आसमान सो गया
नीला आसमान, नीला आसमान सो गया
नीला आसमान, नीला आसमान सो गया

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...