Tuesday, March 6, 2018

पहले मिले थे सपनों में - Pahle Mile The Sapnon Mein (Md.Rafi, Zindagi)

Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

पहले मिले थे सपनों में, और आज सामने पाया
हाय क़ुर्बान जाऊँ
पहले मिले थे सपनों में...
तुम संग जीवन ऐसे कटेगा, जैसे धूप-संग छाया
हाय क़ुर्बान जाऊँ

ऐ साँवली हसीना दिल मेरा तूने छीना
मदहोश मंज़िलों पर तूने सिखाया जीना
एक झलक से मेरा मुक़द्दर, तूने आज चमकाया
हाय क़ुर्बान जाऊँ...

गर झूम के चलो तुम, ओ जान-ए-ज़िन्दगानी
पत्थर का भी कलेजा, हो जाए पानी-पानी
गोरे बदन पर काला आँचल, और रंग ले आया
हाय क़ुर्बान जाऊँ
पहले मिले थे सपनों में...

ज़ुल्फ़ें जो मुँह पे डालो, तो दिन में शाम कर दो
और बेनक़ाब निकलो तो, क़त्ल-ए-आम कर दो
वो ही बचेगा जिसको मिलेगा तेरे प्यार का साया
हाय क़ुर्बान जाऊँ
पहले मिले थे सपनों में...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...