Tuesday, March 6, 2018

पल बीत गया - Pal Beet Gaya (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Dastak)

Movie/Album: दस्तक (1996)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

पल बीत गया ये तो
ढूंढेंगे हम इसको, फिर ज़िन्दगी में
कल होना है जो भी हो
आओ के इस पल तो
हम दोनों जी लें, जी भर के जी लें
पल बीत गया ये...

सवेरे ही सवेरे ख्याल दिल में मेरे
ना जाने आज कैसे-कैसे आये
जो साथ मैं हूँ तेरे, जो बाहों के हैं घेरे
तो क्यों ये तेरा दिल घबराये
हल क्या इस प्यार का हो
जीना है अब हमको, ग़म या ख़ुशी में
कल होना है जो भी...

ये दिल डरता है कि इसने सुना है
है सारी खुशियाँ आनी-जानी
लेकिन जो मेरा दिल है, तू उसकी मंज़िल है
कि पूरी होती है यही कहानी
चल तूने कहा ये तो
भूल गयी गम को, मैं एक घड़ी में
कल होना है जो भी...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...