Saturday, March 10, 2018

Payaliya – Deewana

Movie: Deewana
Year: 1992
Director: Raj Kanwar
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Kumar Sanu, Alka Yagnik

Kumar
पायलिया, ओ हो हो हो, पायलिया, हो हो हो हो

Chorus
जींद माहिया, जींद माहिया, जाना मैं जाना तेरे साथ वे
जींद माहिया, जींद माहिया, हाथों में ले ले मेरा हाथ वे
जींद माहिया, जींद माहिया, जाना मैं जाना तेरे साथ वे
जींद माहिया, जींद माहिया, हाथों में ले ले मेरा हाथ वे

Kumar
पायलिया, ओ हो हो हो, पायलिया, हो हो हो हो
तेरी पायलिया शोर मचाये, नींद चुराए
होश उडाये, मुझको पास बुलाये, ओ रब्बा हो

Alka
पायलिया, हो हो हो हो, पायलिया, हो हो हो हो
पायलिया गीत सुनाये, सरगम गाये
प्रीत जगाये, तुझको पास बुलाये, रब्बा हो
Kumar
पायलिया, हो हो हो हो
Alka
पायलिया, हो हो हो हो

Kumar
आँखों में तेरे सपने, होंठों पे तेरी बात
ये दिन तो कट जाता है, गुज़रती नहीं रात
आँखों में तेरे सपने, होंठों पे तेरी बात
ये दिन तो कट जाता है, गुज़रती नहीं रात
Alka
हाय, कैसे मैं सुनाऊँ जिया का तुझको हाल
के याद नहीं मुझको महिना दिन साल
Kumar
साँसों से बांधे साँसों का बंधन
तेरी पायल गोरी मेरे दिल की धड़कन
Alka
पायलिया, हो हो हो हो, पायलिया, हो हो हो हो
पायलिया गीत सुनाये, सरगम गाये
प्रीत जगाये, तुझको पास बुलाये, रब्बा हो
Kumar
तेरी पायलिया शोर मचाये, नींद चुराए
होश उडाये, मुझको पास बुलाये, ओ रब्बा हो

Alka
मेरी पायल पे लिखा है दीवाने तेरा नाम
बाहों में तेरी बीते अब मेरे सुबह-ओ-शाम
मेरी पायल पे लिखा है दीवाने तेरा नाम
बाहों में तेरी बीते अब मेरे सुबह-ओ-शाम
Kumar
जी मेरा केहेता है मैं पायल बन जाऊं
इन गोरे गोरे पैरों की रंगत चुराऊँ
Alka
ऐसी बातों से मुझको डर लागे
नाज़ुक होते है चाहत के धागे

Kumar
पायलिया, ओ हो हो हो, पायलिया, हो हो हो हो
तेरी पायलिया शोर मचाये, नींद चुराए
होश उडाये, मुझको पास बुलाये, ओ रब्बा हो
Alka
पायलिया गीत सुनाये, सरगम गाये
प्रीत जगाये, तुझको पास बुलाये, रब्बा हो

Kumar
पायलिया, हो हो हो हो
Alka
पायलिया, हो हो हो हो

Chorus
जींद माहिया, जींद माहिया, जाना मैं जाना तेरे साथ वे
जींद माहिया, जींद माहिया, हाथों में ले ले मेरा हाथ वे
जींद माहिया, जींद माहिया, जाना मैं जाना तेरे साथ वे
जींद माहिया, जींद माहिया, हाथों में ले ले मेरा हाथ वे

(Alka आ आ आ आ आ आ)

जींद माहिया, जींद माहिया, जाना मैं जाना तेरे साथ वे
जींद माहिया, जींद माहिया, हाथों में ले ले मेरा हाथ वे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...