Movie: Once Upon A Time In Mumbaai
Year: 2010
Director: Milan Luthria
Music: Pritam
Lyrics: Irshad Kamil
Singers: Mohit Chauhan
पी लूं तेरे नीले नीले नैनो से शबनम
पी लूं तेरे गीले गीले होंठों की सरगम
पी लूं है पीने का मुसम
तेरे संग इश्क कारी है
तेरे संग एक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे संग इश्क कारी है
तेरे संग एक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे बिन जी नहीं लगता
तेरे बिन जी नहीं सकता
तुझपे है हारे मैंने वारे दो जहाँ
कुर्बान, मेहरबान, के मैं तो कुर्बान
सुन ले सदा
होश मैं रहूँ क्यूँ आज मैं
तू मेरी बाँहों मैं सिमटी है
मुझमे समायी है यूँ
जिस तरह तू थोड़ी हो नदी
तू मेरे सीने मैं चुभती है
सागर तुम्हारा मैं हूँ
पी लूं तेरी धीमी धीमी लेहेरों की छम छम
पी लूं तेरी सौंधी सौंधी सांसों को हर दम
पी लूं है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क कारी है
तेरे संग एक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे संग इश्क कारी है
तेरे संग एक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
शाम को मिलूं जो मैं तुझे
तो बुरा सुबह ना जाने क्यूँ कुछ मान जाती है ये
हर लम्हा, हर घडी, हर पेहेर
भी तेरी यादों से तडपा के मुझको जलती है ये
पी लूं मैं धीरे धीरे जलने का ये ग़म
पी लूं इन गोरे गोरे हाथों से हमदम
पी लूं है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क कारी है
तेरे संग एक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे संग इश्क कारी है
तेरे संग एक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे बिन जी नहीं लगता
तेरे बिन जी नहीं सकता
तुझपे है हारे मैंने वारे दो जहाँ
कुर्बान, मेहरबान, के मैं तो कुर्बान
सुन ले सदा
Bollywood Movie Lyrics in Hindi, Hindi Movie Song Lyrics in Hindi, Classic,Old,New Bollywood Songs Lyrics Hindi , Indian Movie Lyrics in Hindi Font हिंदी गाने - हिंदी गीत लिरिक्स हिंदी में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...

-
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।। सिया राम ही राम पुकारे, हनुमत जाए ...
-
जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी॥ जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनी दुति गाता॥ देवी पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होह...
-
श्री शिवाष्टक आदि अनादि अनंत अखंड अभेद अखेद सुबेद बतावैं। अलग अगोचर रूप महेस कौ जोगि-जति-मुनि ध्यान न पावैं॥ आग-निगम-पुरान सबै इतिहास सदा जि...
No comments:
Post a Comment