Phir Dekhiye – Rock On

Movie: Rock On!
Year: 2008
Director: Abhishek Kapoor
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Caralisa Monteiro

आँखों में जिसके कोई तो ख्वाब है
खुश है वही जो थोडा बेताब है
ज़िन्दगी में कोई आरजू कीजिये
फिर देखिये

होठों पे जिसके कोई तो गीत है
वोह हारे भी तो उसकी ही जीत है
दिल में जो गीत है गुन गुना लीजिये
फिर देखिये

यादों में जिसके किसी का नाम है
सपनो के जैसे उसकी हर शाम है
कोई तो हो जिसे अपना दिल दीजिये
फिर देखिये

ख्वाब बुन ये ज़रा
गीत सुन ये ज़रा
फूल चुन ये ज़रा
फिर देखिये

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye