Priyatama – Love

Movie: Love
Year: 1991
Director: Suresh Krishna
Music: S.M. Anwar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: S.P. Balasubramaniam, K.S. Chitra


My Love, मेरी प्रियतमा
Maggie, मेरी प्रियतमा
कल तक था मैं, गलियों की धुल
तुने किया आसमान
एहसान का तेरे ये है कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

दामन मेरा, आँचल तेरा
ऐसे बंधे तकदीर से
खुलते नहीं सातों जानम
अब ये किसी तदबीर से
अब कौन हमको करेगा जुदा
के प्यार है अब अपने खुदा
चाहत, तो बस, जीना जाने
मरना, क्या है, ये क्या जाने
तू गम ना कर मेरी जान
एहसान का तेरे ये है कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

मेरे लिए मुख पे कभी
उलझे से बाल बिखरें नहीं
वरना इसी अंधियारे में
खो जाऊंगा फिर मैं कहीं
आंसू की एक बूँद तेरी कसम
मुझको ना होगी समुन्दर से कम
उसकी लहरों में फिर जानम
डूबेगा ये सारा आलम
मैं भी बचूंगा कहाँ
एहसान का तेरे ये है कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

My Love, मेरी प्रियतमा
Maggie, मेरी प्रियतमा
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan