Saturday, March 10, 2018

Priyatama – Love

Movie: Love
Year: 1991
Director: Suresh Krishna
Music: S.M. Anwar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: S.P. Balasubramaniam, K.S. Chitra


My Love, मेरी प्रियतमा
Maggie, मेरी प्रियतमा
कल तक था मैं, गलियों की धुल
तुने किया आसमान
एहसान का तेरे ये है कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

दामन मेरा, आँचल तेरा
ऐसे बंधे तकदीर से
खुलते नहीं सातों जानम
अब ये किसी तदबीर से
अब कौन हमको करेगा जुदा
के प्यार है अब अपने खुदा
चाहत, तो बस, जीना जाने
मरना, क्या है, ये क्या जाने
तू गम ना कर मेरी जान
एहसान का तेरे ये है कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

मेरे लिए मुख पे कभी
उलझे से बाल बिखरें नहीं
वरना इसी अंधियारे में
खो जाऊंगा फिर मैं कहीं
आंसू की एक बूँद तेरी कसम
मुझको ना होगी समुन्दर से कम
उसकी लहरों में फिर जानम
डूबेगा ये सारा आलम
मैं भी बचूंगा कहाँ
एहसान का तेरे ये है कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

My Love, मेरी प्रियतमा
Maggie, मेरी प्रियतमा
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...