Saturday, March 10, 2018

Puchho Zara Puchho – Raja Hindustani

Movie: Raja Hindustani
Year: 1996
Director: Dharmesh Darshan
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Alka Yagnik, Kumar Sanu

Alka
पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुवा है
कैसी बेक़रारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
राजाजी तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुवा है
कैसी बेक़रारी है ये कैसा नशा है
पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुवा है
कैसी बेक़रारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
हा हा हा तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
रूठा है क्यूँ रजा क्यूँ मुझसे खफा है
कैसी बेरुखी है मेरे दिल को पता है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

कांटे हो या कलियाँ हो बस महबूब की गलियाँ हो
साथ तुम्हारे चलाना है इश्क की आग में जलना है
चिर के देखो दिल मेरा इसपे लिखा है नाम तेरा
दीवानगी क्या चीज़ है दीवानों को बस है पता
पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुवा है
कैसी बेक़रारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
अई यई या तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

Kumar
छोड़ के तुमको किधर जाएँ हम तो तेरे बिन मर जाएँ
जी करता कुछ कर जाएँ प्यार में हद से गुज़र जाएँ
हम वो नहीं जो डर जाएँ वादा करके मूकर जाएँ
इस प्यार का तकरार का चाहत का है अपना मज़ा

Alka
पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुवा है
कैसी बेक़रारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
Kumar
हाँ हाँ हाँ तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुवा है
कैसी बेक़रारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
Alka
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
आ हा हा तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
Kumar
हाँ हाँ हाँ तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
Alka
अई यई या तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...