Pyaara Sa Gaon – Zubeidaa

Movie: Zubeidaa
Year: 2001
Director: Shyam Benegal
Music: A.R. Rahman
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Lata Mangeshkar

हम हम हम हम हम हम हम हमहम हम हम हम
हम हम हम हमहम हम हम हमहम हम हम हम
अह हा हा आ आ आ आ आ

दूर कहीं एक आम की बगिया
अह हा हा आ आ आ आ आ
दूर कहीं एक आम की बगिया
बगिया में है ठंडी छाओं
छाओं में एक कच्चा रसता
रस्ते में प्यारा सा गाँव
गाँव में एक छोटा सा घर
घर में एक उजला सा आँगन
आँगन में चन्दन का पलना
पलने में चंदा सा मुन्ना
मुन्ने की आँखों में निंदिया
दूर कहीं एक आम की बगिया
बगिया में है ठंडी छाओं
छाओं में एक कच्चा रसता
रस्ते में प्यारा सा गाँव

नीले नीले आसमान में तारों का है एक नगर
जगमग जगमग एक तारे पर एक शहज़ादी का है घर
चुपके चुपके रात को उठके ध्यान से देखे कोई अगर
झिलमिल झिलमिल है तारें में उस शहज़ादी के ज़ेवर
शहज़ादी इठलाये, शहज़ादी ये गाये
दूर कहीं एक आम की बगिया

आधी रात जब हो जाती है, जब दुनिया सो जाती है
तारों से शहज़ादी उतरके मुन्ने के घर आती है
मीठे मीठे सारे सपने अपने साथ वो लाती है
सोते मुन्ने की पलकों पे ये सपने वो सजाती है
सिरहाने वो आये, हौले से वो गाये
दूर कहीं एक आम की बगियाँ
बगिया में है ठंडी छाओं
छाओं में एक कच्चा रसता
रस्ते में प्यारा सा गाँव

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye