Tuesday, March 6, 2018

प्यार की दुल्हन - Pyar Ki Dulhan (Lata Mangeshkar, Zindagi)

Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

प्यार की दुल्हन सदा सुहागन
कभी न विधवा होये
जीवन मरण से ऊपर रिश्ता
जनम जनम का होये
प्यार की दुल्हन...

ओ चैन मेरे दिल के, मेरे घर की रौशनी
तेरे तो माँ का दूध के है आखिरी घड़ी
पूछे अगर ज़माना तेरी माँ किधर गयी
कहना के मेरे बाबा से मिलने चली गयी

अब न माँ हूँ मैं किसी की, न बहु न बेटी
तेरी जोगन हूँ, तेरे पास चली आती हूँ
तेरी यादों को लिए साथ चली आती हूँ
तेरी यादों को लिए साथ चली आती हूँ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...