Saturday, March 10, 2018

Raanjhanaa Main Tera – Raanjhanaa

Movie: Raanjhanaa
Year: 2013
Director: Anand L. Rai
Music: A.R. Rahman
Lyrics: Irshad Kamil
Singers: Shiraz Uppal, Jaswinder Singh


ओ… आजा आजा दिल के गाँव
राहें देखे कोई
जागेगी फिर किस्मत सोने
जागेगी फिर किस्मत सोने
थी अब तक जो सोयी

हुआ चारों ओर शेहनाई शोर
तू मेरी ओर चल निकला
चढ़ी प्रेम लोर, ओ दिल के चोर
कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

रांझणा हुआ मैं तेरा
कौन तेरे बिन मेरा
रौनकें तुम्ही से मेरी
कौन तेरे बिन मेरा
तेरा है चार छुप्हेरा
कौन तेरे बिन मेरा
ओ.. कौन तेरे बिन मेरा

हुआ चारों ओर शेहनाई शोर
तू मेरी ओर चल निकला
चढ़ी प्रेम लोर, ओ दिल के चोर
कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

तन थिरके थिरके
मन बेहके बेहके
तेरा केहके केह्के खुदको
मेरे दिल की बात जाने कायनात
तेरे दिल की खबर बस मुझको

तन थिरके थिरके
मन बेहके बेहके
तेरा केहके केह्के खुदको
मेरे दिल की बात जाने कायनात
तेरे दिल की खबर बस मुझको

आना बातें प्यार की लाना
आना थोडा प्यार जताना
रांझणा हुआ मैं तेरा
कौन तेरे बिन मेरा
ओ.. कौन तेरे बिन मेरा

रंग बिखरा बिखरा
सब निखरा निखरा
जाएँ जिधर जिधर ये नैना
मुझे खुद पे नाज़
हुआ पगला आज
रहा अपने ही बस हूँ मैं ना

रंग बिखरा बिखरा
सब निखरा निखरा
जाएँ जिधर जिधर ये नैना
मुझे खुद पे नाज़
हुआ पगला आज
रहा अपने ही बस हूँ मैं ना

आना मुझे बस कर लेना
आना जा हस कर लेना

हुआ चारों ओर शेहनाई शोर
तू मेरी ओर चल निकला
चढ़ी प्रेम लोर, ओ दिल के चोर
कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

रांझणा हुआ मैं तेरा
कौन तेरे बिन मेरा
रौनकें तुम्ही से मेरी
कौन तेरे बिन मेरा
तेरा है चार छुप्हेरा
कौन तेरे बिन मेरा
ओ.. कौन तेरे बिन मेरा

हुआ चारों ओर शेहनाई शोर
तू मेरी ओर चल निकला
चढ़ी प्रेम लोर, ओ दिल के चोर
कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...