Saturday, March 10, 2018

Rangeela Re – Rangeela

Movie: Rangeela
Year: 1995
Director: Ram Gopal Varma
Music: A.R. Rahman
Lyrics: Mehboob
Singers: Asha Bhonsle, Aditya Narayan

Asha
याई रे याई रे जोर लगाके नाचे रे
याई रे याई रे मिलके धूम मचाई रे
चल मेरे संग संग लेले दुनिया के रंग
होजा रंगीला रे, रंग रंग रंगीला रे

याई रे याई रे जोर लगाके नाचे रे
याई रे याई रे मिलके धूम मचाई रे
चल मेरे संग संग लेले दुनिया के रंग
होजा रंगीला रे, रंग रंग रंगीला रे

इतने चेहरों में अपने चेहरे की पेहचान तो हो
पेहचान तो हो
बड़े बड़े नामों में अपना भी नामोनिशान तो हो
पेहचान तो हो
जीने में फिर तो क्या बात हो
दिन नया और नयी रात हो
हर घडी बस ख़ुशी साथ हो

याई रे याई रे जोर लगाके नाचे रे
याई रे याई रे मिलके धूम मचाई रे
चल मेरे संग संग लेले दुनिया के रंग
होजा रंगीला रे, रंग रंग रंगीला रे
रंगीला रे

Aditya
अरे यारों मेरे पास तो आओ
मेरी मुश्किल दूर भगाओ
Cadbury’s बोले मैं मीठा हूँ
Amul बोले मैं मीठा हूँ
Horlicks बोले मैं अच्छा हूँ
Complan बोले मैं अच्छा हूँ
क्या सबने सोचा मैं बच्चा हूँ
चोकोलेट खाने में टेंशन है
दूध पीने में टेंशन है
टेंशन टेंशन टेंशन

Asha
लानत है जी उसपर दुनिया में ही रहकर
दुनिया में जो जीने के अंदाज़ को ना जाने
माथे या हाथों पे
चाँद या तारों में
किस्मत को ढूँढें पर खुद में क्या है ये ना जाने
खुद पे ही हमको यकीन हो
मुश्किलें राह की आसान हो
दोनों हाथों में ये जहां हो

याई रे याई रे जोर लगाके नाचे रे
याई रे याई रे मिलके धूम मचाई रे
चल मेरे संग संग लेले दुनिया के रंग
होजा रंगीला रे, रंग रंग रंगीला रे
रंगीला रे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...