Sach Mere Yaar Hai – Saagar
Movie: Saagar
Year: 1985
Director: Ramesh Sippy
Music: R.D. Burman
Lyrics:
Singers: S.P. Balasubramaniam
सच मेरे यार है, बस वोही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हो यार मेरे
सच मेरे यार है, बस वोही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हो यार मेरे
जीस हाथ में इक हाथ है, उस हाथ की क्या बात है
क्या फासले क्या मंजिलें, एक हमसफ़र गर साथ है
जीसकी किस्मत कोई यूं संवार दे
वो ही दिलदार है, यार मेरे, हो यार में
झूमे ज़मीन झूमे गगन, तेरे लिए होके मगन
खिलते रहे सपने तेरे, मेहका रहे दिल का चमन
ज़िन्दगी तुझको ऐसी बहार दे
दिल की पुकार है, यार मेरे, हो यार मेरे
सुनते थे हम ये इन्दगी, ग़म और ख़ुशी का मेल है
हमको मगर आया नज़र, ये ज़िन्दगी वोह खेल है
कोई सब जीते सब कोई हार दे
अपनी तो हार है, यार मेरे, हो यार मेरे
सच मेरे यार है, बस वोही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हो यार मेरे
Year: 1985
Director: Ramesh Sippy
Music: R.D. Burman
Lyrics:
Singers: S.P. Balasubramaniam
सच मेरे यार है, बस वोही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हो यार मेरे
सच मेरे यार है, बस वोही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हो यार मेरे
जीस हाथ में इक हाथ है, उस हाथ की क्या बात है
क्या फासले क्या मंजिलें, एक हमसफ़र गर साथ है
जीसकी किस्मत कोई यूं संवार दे
वो ही दिलदार है, यार मेरे, हो यार में
झूमे ज़मीन झूमे गगन, तेरे लिए होके मगन
खिलते रहे सपने तेरे, मेहका रहे दिल का चमन
ज़िन्दगी तुझको ऐसी बहार दे
दिल की पुकार है, यार मेरे, हो यार मेरे
सुनते थे हम ये इन्दगी, ग़म और ख़ुशी का मेल है
हमको मगर आया नज़र, ये ज़िन्दगी वोह खेल है
कोई सब जीते सब कोई हार दे
अपनी तो हार है, यार मेरे, हो यार मेरे
सच मेरे यार है, बस वोही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हो यार मेरे
Comments