Saibo – Shor In The City

Movie: Shor In The City
Year: 2011
Director: Raj Nidimoru and Krishna DK
Music: Sachin Jigar, Harpeet
Lyrics:
Singers: Shreya Ghoshal, Tochi Raina

मन ये साहिब जी
जाणे है सब जी
फिर भी बनाये बहाने
नैणा नवाबी जी
देखे है सब जी
फिर भी ना समझे इशारे
मन ये साहिब जी हाँ करता बहाने
नैणा नवाबी जी ना समझे इशारे
(समझे इशारे)

धीरे धीरे नैणो को धीरे धीरे
जिया को धीरे धीरे
भायो रे सायबो
धीरे धीरे बेगाना धीरे धीरे
अपना सा धीरे धीरे
लागे रे सायबो

सुर्खियाँ है हवाओं में
दो दिलों के मिलने की
हा हाँ अर्ज़िया है नज़ारों में
लम्हा ये थम जाने की
ओ कैसे हुजूरी जी ये लब दिखलाये
चुपी लगा के भी गज़ब है ये ढाये

धीरे धीरे नैणो को धीरे धीरे
जिया को धीरे धीरे
भायो रे सायबो
धीरे धीरे बेगाना धीरे धीरे
अपना सा धीरे धीरे
लागे रे सायबो

सायबो, सायबो
धीरे धीरे (आ आ आ आ)
धीरे, धीरे
सायबो
धीरे, धीरे
सायबो
धीरे, धीरे

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye