Saturday, March 10, 2018

Saibo – Shor In The City

Movie: Shor In The City
Year: 2011
Director: Raj Nidimoru and Krishna DK
Music: Sachin Jigar, Harpeet
Lyrics:
Singers: Shreya Ghoshal, Tochi Raina

मन ये साहिब जी
जाणे है सब जी
फिर भी बनाये बहाने
नैणा नवाबी जी
देखे है सब जी
फिर भी ना समझे इशारे
मन ये साहिब जी हाँ करता बहाने
नैणा नवाबी जी ना समझे इशारे
(समझे इशारे)

धीरे धीरे नैणो को धीरे धीरे
जिया को धीरे धीरे
भायो रे सायबो
धीरे धीरे बेगाना धीरे धीरे
अपना सा धीरे धीरे
लागे रे सायबो

सुर्खियाँ है हवाओं में
दो दिलों के मिलने की
हा हाँ अर्ज़िया है नज़ारों में
लम्हा ये थम जाने की
ओ कैसे हुजूरी जी ये लब दिखलाये
चुपी लगा के भी गज़ब है ये ढाये

धीरे धीरे नैणो को धीरे धीरे
जिया को धीरे धीरे
भायो रे सायबो
धीरे धीरे बेगाना धीरे धीरे
अपना सा धीरे धीरे
लागे रे सायबो

सायबो, सायबो
धीरे धीरे (आ आ आ आ)
धीरे, धीरे
सायबो
धीरे, धीरे
सायबो
धीरे, धीरे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...